कानपुर। बांग्लादेश के कप्तान और विश्व के नंबर एक एकदिवसीय ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को मंगलवार को आईसीसी ने दो साल के लिए बैन कर दिया। शाकिब पर यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने आईसीसी के एंटी करप्शन काननू का उल्लंघन किया। दरअसल बांग्लादेशी क्रिकेटर से एक इंडियन सटोरिए ने तीन बार संपर्क किया था जिसकी जानकारी शाकिब ने आईसीसी को नहीं दी। हालांकि शाकिब ने उस सटोरिए की कोई बात नहीं मानी थी मगर आईसीसी का नियम कहता है कि किसी खिलाड़ी को अगर कोई बुकी अप्रोच करता है तो प्लेयर की जिम्मेदारी है वह इसकी जानकारी आईसीसी को दे, शाकिब से बस यही गलती हो गई जिसका खामियाजा उनको दो साल तक क्रिेकट से दूर रहकर भुगतना पड़ेगा।
32 साल के शाकिब अल हसन बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। वह टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इस साल हुए वर्ल्डकप में शाकिब का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था। मगर अब बैन लगने के बाद वह दो साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। दो साल की सजा में शाकिब पर एक साल का सस्पेंशन है तो वहीं एक साल और वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस प्रतिबंध के साथ ही शाकिब अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और उसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड टी 20 से भी बाहर हो गए।
शाकिब अपने देश में जितना चर्चित हैं उतनी ही फेमस उनकी पत्नी उम्मी अहमद शिशिर हैं। शिशिर अपनी खूबसूरती को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। शिशिर दुनियाभर के क्रिकेटरों की ग्लैमरस वैग्स में गिनी जाती हैं। शाकिब और शिशिर की शादी तो 2012 में हुई थी। मगर इससे पहले दोनों ने दो साल डेट किया।
शाकिब ने साल 2010 में पहली बार शिशिर को इंग्लैंड में देखा था। उस वक्त शाकिब काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे और यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर प्यार में।
इन दोनों ने करीब दो साल तक दुनिया से अपने रिश्ते की बात छुपाई। मगर 12 दिसंबर 2012 को फाइनली दोनों ने शादी कर ली। कपल की एक बेटी भी है जोकि 2015 में पैदा हुई।
शाकिब के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो वह पूरे फैमिलीमैन नजर आते हैं। क्रिकेट से फुर्सत मिलते ही शाकिब अपना पूरा समय परिवार के साथ ही बिताते हैं। इसका सबूत हैं सोशल मीडिया पर उनकी तमाम तस्वीरें।
शाकिब और शिशिर से जुड़ा एक वाक्या काफी चर्चा में रहा था। जून 2014 की बात है भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मीरपुर में एक मैच खेला जा रहा था। शाकिब की पत्नी शिशिर भी ये मैच देखने स्टेडियम आई। वहां कथित तौर पर एक फैन ने शिशिर के साथ गलत हरकत की। फिर क्या शाकिब को जैसे ही इस बार में पता चला उन्होंने छेड़छाड़ करने वाले की जमकर धुनाई कर दी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk