कानपुर। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जीरो' का रंग पहले दिन से लेकर अब तक फैंस पर जरा फीका चढ़ा। वहीं फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर खुद के टिके रहने की जद्दोजहद में लगी हुई है। मालूम हो कि ये फिल्म इंडिया में करीब साढ़े 4 हजार स्कीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं इतनी सारी स्क्रीन के बावजूद फिल्म ने रिलीज के दिन यानी की शुक्रवार को सिर्फ 20.14 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। वहीं बात की जाए इसके दूसरे दिन के कलेक्शन की तो इसने शनिवार को सिर्फ 18.22 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है।
200 करोड़ी ये फिल्म तीसरे दिन भी दिखी फीकी
मालूम हो शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए क्रिसमस पर 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म के रूप में तोहफा दिया। हालांकि उनका ये तोहफा दर्शकों को ज्यादा लुभा न सका। फिल्म ने तीसरे दिन भी कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है। फिल्म ने थर्ड डे पर भी सिर्फ 20.71 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था। ट्रेड ऐनालिस्ट के मुताबिक फिल्म ने कुल मिला कर तीन दिनों में सिर्फ 59.07 करोड़ रुपये की कलेक्ट किए हैं। मालूम हो कि शाहरुख ने एक स्पेशन साॅन्ग फिल्माया और मूवी के अंत में थियेटर्स में प्ले करवाया था। हालांकि उनका ये तोहफा सिर्फ फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दर्शकों के लिए ही था।
केजीएफ और केदारनाथ ने अब तक कमाए इतने
वहीं 'केजीएफ' की रिलीज की बात की जाए तो फिल्म ने रिलीज के दिन शुक्रवार को सिर्फ 2.10 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को 3 करोड़ रुपये और रविवार को 4.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने अब तक टोटल 9.20 करोड़ का बिजनेस कर डाला। वहीं 'केदारनाथ' का भी बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक तेजी से जारी है। इन दोनों ही फिल्मों की वजह से 'जीरो' के ऑडियंस घटने की संभावनाएं बताई जा रही हैं।
मलाला परिवार संग देखने पहुंची शाहरुख खान की 'जीरो', रिव्यू कर एक्टर के बारे में कही ये बात
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk