कानपुर। शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जीरो' इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स ने कुछ खास रिव्यू नहीं दिए हैं। वहीं फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन पर रिव्यू का गहरा असर पड़ा है। इसकी पहले दिन की कमाई देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। देश भर में करीब 4 हजार, 380 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ये फिल्म फर्स्ट डे यानी की रिलीज के दिन शुक्रवार को सिर्फ 20.14 करोड़ रुपये की कमाई ही कर पाई है। वहीं इसका पहला बाॅक्स ऑफिस वीकेंड काफी क्रूशियल होने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं।
इस वजह से लोगों को कम पसंद आ रही
'जीरो' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीद थी पर कहा जा रहा है कि उनकी ये मूवी लोगों को कम ही पसंद आ रही है। हालांकि ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म का फर्स्ट हाफ तो काफी इंटरटेनिंग है, वहीं इसका सेकंड हाफ लोगों को बार-बार घड़ी देखने पर मजबूर करता है। फिल्म के लंबी होने के साथ-साथ इसका सेकंड हाफ लोगों को कम ही समझ में आ रहा है।
केदारनाथ का पड़ रहा बुरा असर
इन दिनों 7 दिसंबर को सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' बाॅक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं इस फिल्म की ऑडियंस से 'जीरो' की फर्स्ट डे की कमाई पर काफी असर पड़ रहा है। मालूम हो कि आज सारा की फिल्म को बाॅक्स ऑफिस पर 16वां दिन है। इस फिल्म ने दो हफ्तों में अपनी मंगलवार की कमाई से अब तक कुल 57.44 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। हालांकि अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की 'जीरो' का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन फिल्म को हिट करने में कितना कारगर साबित होता है।
'जीरो' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वोलों को शाहरुख खान देंगे ये नायाब तोहफा
'कभी खुशी कभी गम' के 17 साल पूरे, फिल्म से प्रेरित हो बनेगा सीरीयल ये होगी लीड कास्ट
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk