कानपुर (फीचर डेस्क)। Shahrukh Khan को लेकर कुछ वक्त पहले ही खबर आई थी कि उन्होंने अयान मुखर्जी की रणबीर कपूर, आलिया भट्ट व अमिताभ बच्चन स्टारर मूवी ब्रह्मास्त्र में कैमियो करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि उनके फैन्स उन्हें किसी फुल- लेज्ड रोल में देखना चाहते हैं। इस बीच शाहरुख को लेकर खबर है कि वह एक स्पोर्ट्स बायोपिक का हिस्सा बन सकते हैं। बॉलीवुड में इस वक्त स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज की बायोपिक की झड़ी लगी हुई है। रणवीर सिंह जहां क्रिकेटर कपिल देव बने दिखाई दे रहे हैं, तो तापसी पन्नू ने क्रिकेटर मिताली राज बनने का फैसला किया है और अजय देवगन फुटबाल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में नजर आएंगे।

वरुण और रणबीर से मिलेगी टफ फाइट

शाहरुख जिन्होंने फिलहाल बतौर एक्टर बॉलीवुड से दूरी बना रखी है, उनको लेकर खबर है कि वह लेजेंड्री हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उड़ता पंजाब मूवी के राइटर- डायरेक्टर अभिषेक चौबे मेजर ध्यानचंद की बायोपिक की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इसमें लीड रोल करने की दौड़ में तीन बड़े एक्टर्स शामिल हैं। शाहरुख को इस रेस में वरुण धवन और रणबीर कपूर से टक्कर मिल रही है। एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से दावा किया गया है कि अभिषेक और उनके राइटर्स की टीम मिलकर स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। मेजर ध्यानचंद को लेकर बहुत कुछ लिखा जा चुका है जिस पर उनकी टीम जबरदस्त मेहनत कर रही है।

पहले भी किया है हॉकी प्लेयर का रोल

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि साल के बीच तक कास्टिंग का मामला सुलझा लिया जाएगा। वहीं प्लान है कि मूवी को 2021 तक एक 'ए-लिस्ट' एक्टर के साथ शुरू कर दिया जाए। सोर्सेज ने दावा किया है कि इस प्रोजेक्ट में लीड रोल निभाने के लिए कई बड़े एक्टर्स ने दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में कास्टिंग में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं आने वाली। आपको बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख चक दे इंडिया में हॉकी प्लेयर और कोच का रोल निभा चुके हैं। इस मूवी में उनके काम को बहुत पसंद किया गया था। हालांकि 2018 में आई जीरो के बाद से शाहरुख की एक भी मूवी रिलीज नहीं हुई है।

features@inext.co.in

Shahrukh Khan ने बताया 'मन्नत' में एक रूम का रेंट और शेयर की फिल्में फ्लाॅप होने की अपनी फीलिंग

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk