कानपुर (फीचर डेस्क)। दिवाली के मौके पर एक्टर शाहरुख खान ने अपनी वाइफ गौरी और बेटे अबराम के साथ सभी को इस त्यौहार की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसके चलते कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके ऊपर तीखे शब्दों की बारिश कर दी। दरअसल, इस तस्वीर में वे तीनों माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे थे। उनकी यह तस्वीर देखने के बाद कई लोगों ने उनसे कहा कि वह फर्जी मुसलमान हैं।
लोगों ने किया ये कमेंट
उनमें से एक ने यह कहते हुए भी शाहरुख को क्रिटिसाइज किया कि यह शर्म की बात है कि मुस्लिम होने के बावजूद शाहरुख एक हिंदू के रीति-रिवाज निभा रहे हैं। इस एक्टर पर हो रहा यह हमला वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ा।
Diwali 2019: शाहरुख से लेकर करीना कपूर तक अपने घरों में इस तरह मनाएंगे दिवाली
So much uproar over my 1 remark?Didnt realise I was so important in d eyes of d right wing 😜Muslim fundos also passed fatwa against me 4shaving my head for @IamDeepaMehta film ‘Water’2which @Javedakhtarjadu response on record was SHUT UP.All fundos r mirror images of each other
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 9, 2019
शबाना ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
शबाना अपने ट्वीट में लिखा, 'शाहरुख खान की दीवाली की शुभकामनाओं से इस्लामिस्ट्स को गुस्सा आ गया हैं, यह देखकर मुझे बुरा लग रहा हैं। उन्हें तिलक लगाने के लिए फर्जी मुसलमान कहा जाता है! जाओ जाकर अपना काम करो! इस्लाम इतना कमजोर नहीं है कि उसे एक खूबसूरत इंडियन कस्टम से खतरा हो। इंडिया की खूबसूरती उसकी गंगाजमुनी तहजीब में है।'
features@inext.co.in
अपने पेरेंट्स से क्या खफा हैं शाहरुख, बताया जब कर लिया था मुंबई छोड़ने का फैसला
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk