कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरूख खान एक बार फिर सुर्खियों में है। फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरूख पहली बार हुरून इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए हैं। किंग खान को कोलकाता नाइट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में अपनी हिस्सेदारी के चलते इस लिस्ट में जगह मिली है। आपको बता दें कि हुरून इंडिया की इस रिच लिस्ट में शाहरूख के अलावा बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन, जूही चावला एण्ड फैमिली, करण जौहर और ऋतिक रौशन भी पहली बार शामिल हुए हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान

हुरून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड से जो लोग इस बार लिस्ट में शामिल हुए हैं। वो केवल एक्टिंग के जरिए ही राज नहीं करते हैं। इन एक्टर्स के पास खुद के प्रोडक्शन हाउस भी हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के फाउंडर शाहरूख खान ने पहली बार इस लिस्ट में जगह बनाई है। आपको बता दें कि शाहरूख खान 7300 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसके साथ ही उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने भी कई बड़ी और सक्सेसफुल फिल्मों का प्रोडक्शन किया है। हुरून इंडिया का कहना है, शाहरूख खान की संपत्ति आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वजह से भी बढ़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स एक सफल फ्रेंचाइजी है।

हुरून इंडिया नें लिस्ट जारी करते हुए जानकारी दी-

क्या बोले हुरून इंडिया के फाउंडर

अरबपतियों की इस लिस्ट को जारी करते हुए हुरून इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, क्रिकेट और फिल्में भारत के लोगों की धड़कन है। बॉलीवुड के किंग और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान को पहली बार उनकी होल्डिंग वैल्यू के चलते इस रिच लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही जुनैद ने बताया, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हुरून इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार शामिल हुए सात लोगों ने मिलकर एक साल में करीब 40,500 करोड़ रूपये की संपत्ति इकहठ्ठी की है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk