कानपुर (फीचर डेस्क)। Shah Rukh Khan Earnings in 2019:&बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन फोर्ब्स की ओर से जारी की गई टॉप-100 सेलेब्स की लिस्ट में उनका नाम छठे स्थान पर है, जो लोगों को काफी हैरान कर रहा है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी कमाई का जरिया क्या है।

आखिर क्या है कमाई का जरिया?

शाहरुख खान की भले ही इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई हो लेकिन वह एक्टर होने के साथ एक बिजनेसमैन भी हैं और उन्होंने अपने बिजनेस से ही इतने पैसे कमाए हैं। उन्होंने कई एड प्रोजेक्ट भी अपने हाथ में ले रखे हैं। अभी वह करीब 14 ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं, जिसमें आईसीआईसीआई, बायजूस, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, लक्स, हुंडई जैसे ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से भी शाहरुख को अच्छी इनकम होती है। उन्होंने इसके जरिए नेटफ्लिक्स पर बार्ड ऑफ ब्लड सीरीज भी रिलीज की थी। इसे व्यूअर्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था।

पिछले साल कमाए थे 56 करोड़ रुपए

साल 2019 में शाहरुख स्टारर एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं रिलीज हुई लेकिन फिर उन्होंने इस साल करोड़ों रुपए कमाए हैं। फोर्ब्स की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, शाहरुख ने साल 2019 में 124 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे पहले 2018 में उन्होंने 56 करोड़ की कमाई की थी जबकि 2017 में 170.5 करोड़ रुपए कमाए थे।

features@inext.co.in

'बहुत टैलेटेड हैं सुहाना और आर्यन': अनन्या पांडे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk