कोलकाता (पीटीआई)। Coronavirus : शनिवार को पश्चमि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बाॅलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धन्यवाद कहा। दरअसल शाहरुख खान ने पश्चिम बंगाल सीएम रिलीफ फंड में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डोनेशन दिया था। ममता बनर्जी ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि उनका ये दान देश भर को प्रेरित करेगा। ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद शाहरुख खान, आपका योगदान इस मुश्किल समय में कई लोगों को प्रेरित कर रहा है। इस तरह के मनवता से भरे कार्य हमेशा लोगों को प्रेरित करते रहेंगे और लोग आपको अपने रोल माॅडल के रूप में देखते रहेंगे, रिस्पेक्ट करेंगे।'

शाहरुख ने ममता को दीदी कह कर आभार व्यक्त किया

वहीं शाहरुख ने इसके जवाब में ममता बनर्जी को दीदी कहा और ट्वीट कर अपना आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होनें बंगली में कहा कि ये उनका कर्तव्य था। बाद उन्होंने अंग्रेजी में रवींद्रनाथ टैगोर की कही हुई लाइनों को याद कर ट्वीट में लिखा, 'आमी कोलकाता, हमे विश्वार है.... मैं सोता हूं तो मैं खुशियों से भरपूर जिंदगी को सपने में देखता हूं। फिर मैं जागता हूं और देखता हूं कि जिंदगी मतबल दूसरों को देना है। मुझे लोगों की मदद करके खुशी मिलेगी।'

ममता बनर्जी ने भी शाहरुख को भाई कहा

इस पर ममता बनर्जी ने फिर से ट्वीट कर लिखा, 'आप बहुच अच्छे इंसान हैं और आपके शब्द भी। हम हमेशा आप जैसे लोगों का पा कर धन्य होते हैं जो अपने कर्तव्यों को समझें मेरे भाई। हम सभी बंगालवासी आपको चाहते हैं और प्रार्थना करते हैं आपकी अच्छी सेहत की। अपना कर्तव्य निभाते रहें, सुरक्षित रहें और अपने परिवार का ख्याल रखें।' बता दें कि गुरुवार को शाहरुख खान ने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से पीएम रिलीफ फंड समेत कई संस्थाओं को कोरोना से लड़ने के लिए दान दिया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk