नई दिल्ली (आईएएनएस)। Shaheen Bagh Protest News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने शनिवार सुबह शाहीन बाग का औचक दौरा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उसके सामने अपनी चौथी मांग रख दी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रामचंद्रन ने कहा, 'अगर रस्ता साफ नहीं हुआ, तो भी हम आपकी मदद नहीं कर पाएंगे। हम यह नहीं कह रहे हैं कि शाहीन बाग को खत्म कर दिया जाना चाहिए।' इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उनसे पूछा कि क्या उनकी सुरक्षा के बारे में सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्देश है। इसके अलावा उन्होंने उके सामने यह भी मांग रखी कि जामिया और शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले वापस ले लिए जाएं।
घायल हुए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने की बात
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लागू नहीं किया जाना चाहिए और उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान मारे गए या घायल हुए लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए और सरकार को प्रदर्शनकारियों के लिए सुरक्षा का वादा करना चाहिए। वहीं, रामचंद्रन ने विरोध स्थल से बाहर निकलते हुए कहा कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी बैठक के बारे में शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त दूसरे वार्ताकार संजय हेगड़े से बात करेंगी। उन्होंने कहा, 'दो महीने से अधिक समय से आंदोलन जारी है, इससे आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। इस बीच, आईएएनएस से बात करते हुए, वरिष्ठ अधिवक्ता और एक अन्य वार्ताकार संजय हेगड़े ने कहा कि वह शनिवार को शाहीन बाग नहीं जा पाए क्योंकि वह शहर में नहीं थे।
National News inextlive from India News Desk