शाहरुख ने बताई गर्व की अनुभूति
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने बराक ओबामा की स्पीच में नाम लिए जाने को गर्व की अनुभूति बताया है. गौरतलब है कि अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने अपनी स्पीच में कहा कि दुनिया में भारतीय और अमेरिकी लोग सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले लोगों में से एक हैं. ऐसे लोगों में शाहरुख खान, मिल्खा सिंह और मैरी कॉम शामिल हैं जो लोगों को प्रेरित करते हैं. शाहरुख खान ने इसके जवाब में कहा है कि वह प्रेसीडेंट ओबामा की जेंडर और रिलीजन इक्वेलिटी स्पीच का एक अंग बनकर गर्व महसूस करते हैं. लेकिन इसके साथ ही शाहरुख ने कहा कि इस बार वह प्रेसीडेंट ओबामा से भांगड़ा नहीं करा सके लेकिन अगली बार छय्यां-छय्यां जरूर कराएंगे.


मैरी कॉम ने जताया सरप्राइज

पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अवार्ड जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ने जब अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा की स्पीच में अपना नाम सुना तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैरीकॉम ने कहा, 'प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने मेरी सालों की मेहनत को पहचाना और अपनी स्पीच में मेरा नाम लिया इसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हुं.' इसके साथ ही मैरीकॉम ने कहा, 'यह काफी आश्चर्यचकित करने वाला था कि उन्हें किसी और का नाम नहीं याद आया. इससे मैं काफी प्राउड फील करती हैं.'

मिल्खा ने कहा काफी एनकरेजिंग
एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले वेटरन ओलंपियन मिल्खा सिंह ने कहा कि प्रेसीडेंट द्वारा भारतीय खिलाड़ियों का नाम लिया जाना काफी एनकरेजिंग था. इसके साथ ही मिल्खा सिंह ने लोगों को अपने कर्म पर भरोसा करने और कर्म के रास्ते पर आगे बढ़ने की सीख दी.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk