30 परसेंट तक की भरपाई
बॉलीवुड बॉक्स ऑफ़िस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल की कम कमाई के कारण फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुए नुकसान की भरपाई की है। इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जब हैरी मेट सेजल में अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख़ खान ने न सिर्फ काम किया था बल्कि फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। जानकारी के मुताबिक शाहरुख़ खान ने एन एच स्टूडियो को 15 प्रतिशत और अन्य डिस्ट्रीब्यूटर्स को करीब 30 प्रतिशत तक की नुकसान भरपाई की है। सिंगल डिस्ट्रीब्यूटर्स को प्रत्येक के नुकसान का विश्लेषण करने के बाद रकम दी गई। इसी साल चार अगस्त को रिलीज़ हुई जब हैरी मेट सेजल ने 64 करोड़ 33 लाख रूपये का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था। बताया जाता है कि फिल्म की इतनी कम कमाई से डिस्ट्रीब्यूटर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
फिल्म 'दिलवाले' में उठाना पड़ा था नुकसान
किंग खान फिल्म फ्लॉप होने का जिम्मा अपने सिर लिया और पैसा वापस किया। परंतु शाहरुख़ खान ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। साल 2015 में रोहित शेट्टी निर्देशित दिलवाले के समय में भी किंग खान ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान का 50 प्रतिशत यानि करीब 25 करोड़ रूपये रिफंड कर दिए थे।
पहेली बनाकर उलझे थे शाहरुख
साल 2005 में आई फिल्म 'पहेली' बनाकर भी शाहरुख को काफी घाटा हुआ था। इस फिल्म को जूही चावला और शाहरुख ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। शाहरुख ने इसमें काम भी किया लेकिन दर्शकों पर फिल्म का कोई जादू नहीं चला। डिस्ट्रिब्यूटर्स को काफी नुकसान सहना पड़ा जिसकी भरपाई शाहरुख ने की थी।
अशोका ले डूबा था शाहरुख को
शाहरुख़ ने 2001 में आई फिल्म 'अशोका' में लगा डिस्ट्रीब्यूटर का पैसा भी लौटाया था। यह फिल्म भी बुरी तरह पिट गई थी। फिल्म न चल पाने के कारण शाहरुख को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अशोका में शाहरुख के अपोजिट करीना कपूर थीं लेकिन सितारों से सजी यह फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk