अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस शबाना आजमी मीडिया पर खासी नाराज हुई हैं और उन्होंने कह है कि वे इस बात को समझें कि कान फिल्म फेस्टिवल एक सीरियस इवेंट है ना कि रेड कारपेट पर होने वाली फैशन परेड. उन्होंने अपने और स्मिता पाटिल के बीते दिनों की याद करते हुए हुए कहा कि मीडिया ने हमें भी कांजीवरम परेड का नमूना बना दिया था.


शबाना ने मीडिया से कहा कि ये गंभीर आयोजन है इसे सितारों के स्टाइल और लुक पर केंद्रित ना करें. उन्होंने फिल्मों से जुड़े लोगों से भी कहा है कि उन्हें इस मामले में आगे आना चाहिए. 

Katrina and Mallika at Cannes 2015

दरसल पिछले दो दिनों से मीडिया में मल्लिका शहरावत और कैटरीना कैफ की 68 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कान के रेड कारपेट पर वॉक करने की खबरें छायी हुई हैं. जिसमें उनके स्टाइल, लुक और ड्रेसिंग को जम कर हाई लाइट किया गया है. जल्दी ही रेड कारपेट पर ऐश्वर्या रॉय बच्चन और सोनम कपूर को भी आना है.

Hollywood star at Cannes

लेकिन मीडिया भी क्या करे जब रेड कारपेट सितारे इस अंदाज में उतरेंगे तो उनको तो कवर करना ही होगा. सच तो ये है कि अपनी सेलिब्रटी के स्टाइल में लोगों की खासी रुचि होती है और फिर सितारों को भी समझना होगा की वो अपने स्टाइल से अट्रैक्ट करने की कोशिशों से बचे. शबाना को इस ओर भी सेलिब्रिटी का ध्यान खींचना होगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk