‘जज्बा’:
लगभग 5 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन की फिल्म ‘जज्बा’ 9 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक संजय गुप्ता ने किया है। इस एक्शन फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अभिनेता इरफान खान है। इसके अलावा इसमें शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी, चंदन राय सन्याल और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

'हम सब उल्लू हैं':
फिल्म ‘हम सब उल्लू है’ भी आगामी 9 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म कॉमेडी थ्रिलर है। इस फिल्म में लाफटर चैलेज कामेडी शो से करियर की शुरूआत करने वाले वीआईपी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का सहनिर्देशन तारिक भट्ट ने किया है। इस फिल्म में राजीव निगम,सुनील पाल वंइना लालवानी,उपासना सिंह,राकेश बेदी,राजेशपुरी, गुड्डी मारूति,के अलावा मुकेश आहूजा भी है।

'प्यार का पंचनामा-2':
फिल्म 'प्यार का पंचनामा-2' सुपरहिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का सीक्वल है। यह फिल्म आगामी 16 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में इस फिल्म में नुसरत बरूचा, सोनाली सहगल और इशिता शर्मा मुख्य किरदारों में हैं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है जबकि निर्माता अभिषेक पाठक हैं। प्यार का पंचनामा फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी।

अक्‍टूबर में कॉमेडी एक्‍शन से भरी ये 7 फिल्‍में करेंगी धमाल,जानें कौन सेफ और किसे मिलेगी टक्‍कर...

यहां भी क्िलक करें:
तस्वीरों में देखें: अक्टूबर में रिलीज होने को तैयार हैं एक्शन कॉमेडी से भरी ये 7 फिल्में...

'वेडिंग पुलाव':

कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'वेडिंग पुलाव'भी आगामी 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। लव स्टोरी में ट्विस्ट वाले फंडे पर बनी इस फिल्म से अनुष्का रंजन और साउथ एक्टर दिगांथ मंचले डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा इसमें करण वी ग्रोवर, एक्ट्रेस सोनाली सहगल,ऋषि कपूर , सतीश कौशिक और हिमानी शिवपुरी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन विनोद प्रधान ने  किया है।

'बम्पर ड्रा':

इस महीने एक और कॉमेडी फिल्म 'बम्पर ड्रा'रिलीज होने वाली है। इसके निर्माता निर्देशक इरशाद खान हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव हैं। इस फिल्म में अभिनेता राजपाल यादव एक टेक्सी ड्राइवर की भूमिका निभा रहे है। जिसमें हमेशा उनकी बीवी से तू तू मैं मैं होती रहती है।

'शानदार':

अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता शाहिद कपूर की इस फिल्म को लेकर अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। यह फिल्म आगामी 22 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इसके अलावा इसको प्रोड्यूस्ड करण जौहर ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता पंकज कपूर और संजय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

'ट्रू लाइफ स्टोरी':
31 अक्टूबर को फिल्म ट्रू लाइफ स्टोरी रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों पर बनी है। इसमें एक पीड़त परिवार की हकीकत को बंया किया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेत्री सोहाअली खान, वीर दास, दयाशंकर पांडेय आदि है। इस फिल्म का निर्देशन शिवाजी लोटन पाटिल ने किया है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk