पहली नजर का प्यार
शाहरुख खान को उस समय की गौरी छिब्बर से पहली नजर में प्यार हो गया था। जिस वक्त दोनों का रोमांस परवान चढ़ा तब गौरी की उम्र महज 14 साल थी और शाहरुख की 18। एक डांस फ्लोर पर शाहरुख ने गौरी को देखा और उसी वक्त उन्हें दिल दे बैठे। उन्होंने गौरी के सामने अपने दिल की बात रखने के लिए कई जतन किए लेकिन पहले वो इंकार करती रहीं। आखिर शाहरुख का सच्चा प्यार देख गौरी पिघल गईं और यहां से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी।
पजेसिव शाहरुख
शाहरुख गौरी को लेकर बहुत ही पजेसिव थे। एक आर्टिकल में खुद शाहरुख ने कहा था कि गौरी को लेकर उनकी दीवानगी बेहद बढ़ चुकी थी। अगर वो स्विमसूट पहनती या अपने बाल खुले रखती तो वे उससे लड़ने लगते थे। जब वो अपने बाल खोलती थी तो बेहद खूबसूरत लगती थीं और शाहरुख नहीं चाहते थे कि दूसरे लड़के उसे देखें। उनके अंदर असुरक्षा की भावना आ गई थी।
रोमांटिक नहीं थे किंग ऑफ रोमांस
आज भले ही शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है लेकिन रीयल लाइफ में वे कभी बेहद रोमांटिक नहीं रहे। गौरी बताती हैं कि शाहरुख का प्रपोज करने का तरीका भी बेहद सीधा सादा था। उन्होंने गौरी से कहा मुझसे शादी कर लो और उनकी हां ना सुने बिना ही चले गए।
सबसे पहले मां को बताया
जब एसआरके को लगा कि वे गौरी के बिना नहीं रह सकते तो उन्होने सबसे पहले अपनी मां से अपने दिल की बात शेयर की। उस समय गौरी मुंबई में थीं। उनकी मां ने किंग खान को 10000 रुपये दिए और अपने प्यार को अपनाने के लिए भेज दिया।
करना पड़ा संघर्ष
शाहरुख और गौरी ने अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पंहुचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। धर्म अलग होने की वजह से दोनों के घरवालों ने कड़ी आपत्ति जताई। आखिरकार उनके प्यार के आगे परिवार वालों तो झुकना ही पड़ा। 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी की। इसके बाद उनका निकाह हुआ जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी हुई थी।
गहरी होती रही समझ
शुरूआती दौर में दोनों के बीच कुछ दिक्कतें थीं जैसे गौरी को शाहरुख का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था, पर वक्त के साथ उनकी बांडिंग और समझ बढ़ती गयी। अब तो एक हालिया इंटरव्यू में शाहरुख ने गौरी के बारे में यह तक कहा, 'हम इतने साल साथ में गुजार चुके हैं कि अब पति-पत्नी कम और भाई-बहन ज्यादा लगते हैं। मैं किसी हीरो के साथ सोऊं या फिर हीरोइन के। इस बात से उसे भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में जब कभी मैं घर पर जाता हूं तो लगता है कि हमारी नई-नई शादी हुई है। काम की वजह से मैं घर पर कम ही रह पाता हूं। इन बातों को मिस भी करता हूं। दुखी भी रहता हूं। घर पर समय कम दे पाता हूं।'
खुशहाल परिवार
शाहरुख और गौरी की शादी में किसी तनाव और झगड़े की बातें कम ही सुनाई दीं। अगर कभी कोई अफवाह सुनाई भी दी तो वो बहुत दिनों तक नहीं चली। दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे लेकिन इनका रिश्ता पूरी मजबूती के साथ बना रहा। दोनों के तीन बच्चे दो बेटे आर्यन और अबराम और एक बेटी सुहाना है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk