1- देखें की आपके घर में कहीं खिड़की या दरवाजे विषम यानि ऑड नंबर में तो नहीं हैं। ऐसा हो तो जो भी संभव हो वो वाला दरवाजा या खिड़की बंद कर दें और उसे इस तरह इंस्तेमानल करें जैसे वो दीवार का ही हिस्सा बन जाये।
2- घर की सीढ़ियों के नीचे फिजूल समान और जूते चप्पल बिलकुल ना रखें यह बेहद अशुभ होता है। इसके अलावा सीढ़ियों की शुरूआत या अंत में एक गेट लगवा दें।
3- घर की दक्षिणी दीवार पर परिवार के स्वर्गवासी बुजुर्गों की तस्वीर टांगने से भी कल्याण का आर्शिवाद मिलता है।
4- घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर खिड़कियां ना बनवायें। अगर ऐसा है तो इन दोनों ओर की खिड़कियों पर गोल पत्तेदार पौधे लगा दें।
5- घर के प्रवेश द्वार पर अपनी नेमप्लेट जरूर लगवायें। ये नेमप्लेट चमकदार बेस पर और ब्राइट रंगों में होनी चाहिए।
6- इसके अलावा अगर आपके घर में आंगन है तो उसे बीच से ऊंचा और चारों ओर से नीचा रखें।
7- इसके बावजूद अगर दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं और कोई कारण भी समझ ना आ रहा हो तब घर के मुख्य द्वार पर एक लाल या सिंदूरी रंग का स्वास्तिक बनवा कर लगावा सबसे सही समाधान होगा।
Spiritual News inextlive from Spirituality Desk