सेरेना थोड़ा पिछड़ गई थी
अमेरिका की मशहूर टेनिस स्टार व दुनिया की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने एक बार फिर फ्रेंच ओपेन में अपना परचम लहराया। सेरेना ने 2002 और 2013 के बाद फिर फ्रेंच ओपेन 2015 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बार उनका सामना चेक गणराज्य की लूसिया साफारोवा से हुआ। हालांकि इस दौरान कई उतार चढ़ाव भी आए। जिसमें पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में सेरेना थोड़ा पिछड़ गई थी। दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त के साथ वह सफारोवा के खिलाफ सीधे सेटों में बढ रही थी। इस दौरान सफारोवा भी थोड़ा आगे बढ़ती दिख रही थी, लेकिन यह मुकाबला तीसरे सेट में खिंचा और अमेरिकी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में पांचवीं बार तीन सेट में जीत दर्ज की। उन्होंने लूसिया साफारोवा को 6-3, 7-6, 6-2 से हरा दिया।
सेरेना विलियम्स काफी खुश
वहीं क गणराज्य की लूसिया साफारोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के फाइनल में पहुंची थीं, जिससे इस दौरान वह भी अपना बेहतर प्रदर्शन करने से नहीं चूक रही थी।सेंटर कोर्ट में वह कई बार सेरेना पर भारी पड़ती दिख रहीं थी।ऐसे में इस दौरान उन्होंने दुनिया की नम्बर-1 खिलाड़ी सेरेना को कड़ी चुनौती देकर दो सेट अपने नाम किया। वहीं इस शानदार से सेरेना विलियम्स काफी खुश हैं, क्योंकि यह सेरेना के करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। जिसमें करीब छह आस्ट्रेलियन ओपन, पांच विंबलडन , छह अमेरिकी ओपन तीन फ्रेंच ओपन,खिताब शामिल शामिल हैं।Hindi News from Sports News Desk