कानपुर। महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का जन्म 26 सितंबर 1981 को मिशिगन में हुआ था। सेरेना ने टेनिस की एबीसीडी अपने पिता ओरेसन प्राइस से सीखी थी। पिता का सपना था कि सेरेना एक दिन बड़ी टेनिस खिलाड़ी बने और उनका ये सपना पूरा भी हुआ।
सेरेना पहली बार साल 1999 में चर्चा में आईं थी। जब उन्होंने यूएस ओपन में मार्टिन हिंगिस को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
पिछले 20 सालों में सेरेना ने कुल 23 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।
सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स भी एक बड़ी टेनिस खिलाड़ी हैं।
सेरेना को अपने पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 1998 में बहन वीनस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2002-03 सेरेना के लिए किसी गोल्डन ईयर से कम नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने चारों ग्रैंडस्लैम खिताब (फ्रेंच ओपन, विंबल्डन, यूएस और ऑस्ट्रेलियन ओपन) अपने नाम किए।
सेरेना विलियम्स के नाम सबसे ज्यादा उम्र में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने का रिकाॅर्ड है। साल 2013 में वुमेंस रैंकिंग में सेरेना टाॅप पर थी तब उनकी उम्र 31 साल थी।
साल 2017 में सेरेना विलियम्स रेडिट को-फाउंडर एलेक्सिस ओहनियान के साथ शादी के बंधन में बंध गईं।
शादी के दो साल बाद सेरेना ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम ओलंपिया रखा।