सिओल (एपी)। साउथ कोरिया के युनिफिकेशन मंत्री चो माउंगग-ग्योन ने सोमवार को संसद में बताया कि उत्तर कोरिया के पास करीब 20 से 60 तक परमाणु हथियार होने का अनुमान है। बता दें कि चो पार्लियामेंट में यह जानकारी एक सांसद द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब के रूप में दे रहे थे। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह सूचना खुफिया अधिकारियों से प्राप्त हुई है। हालांकि, अभी तक इस बयान पर दक्षिण कोरिया की मुख्य जासूसी एजेंसी, राष्ट्रीय खुफिया सेवा की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
परमाणु राष्ट्र को नहीं करेगा स्वीकार
चो के बयान के बाद मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चो की टिप्पणियों का यह मतलब नहीं था कि दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया को परमाणु राष्ट्र के रूप में स्वीकार करेगा, सियोल के राजनयिक परमाणु हथियार को खत्म करने के लिए उत्तर कोरिया पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे। दक्षिण कोरियाई सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना गया है कि उत्तर कोरिया में 50 किलोग्राम (110 पाउंड) हथियारयुक्त प्लूटोनियम का उत्पादन हुआ है, जो कम से कम आठ बमों को तैयार करने के लिए पर्याप्त है।
गुपचुप तरीके से बना रहा यूरेनियम
बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विद्वानों समेत परमाणु भौतिक विज्ञानी सिगफ्राइड हेकर ने 2010 में उत्तर कोरिया का दौरा किया था, उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में लिखा था कि उत्तर कोरिया में 250 से 500 किलोग्राम (550 से 1,100 पाउंड) की अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम सूची होने का अनुमान है, जो 25 से 30 परमाणु उपकरणों को तैयार करने के लिए पर्याप्त हैं। कई विदेशी विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया गुपचुप तरीके से यूरेनियम बना रहा है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कुछ महीने पहले अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत की थी और उस दौरान कहा था कि वह अपने परमाणु हथियार को नष्ट कर देगा। हालांकि, अभी तक उत्तर कोरिया को ऐसा करते हुए नहीं देखा गया है।
यूएन रिपोर्ट में हुआ खुलासा प्रतिबंध के बाद भी उत्तर कोरिया में जारी है परमाणु कार्यक्रम
ट्रंप के पहले कार्यकाल में ही परमाणु हथियार नष्ट करना चाहते हैं उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग
International News inextlive from World News Desk