16 साल की उम्र में पहनी थी मिनी स्कर्ट
ताला बताती हैं कि जब वह 16 साल की हुईं थी तो उनकी दोस्त ने अपने घर पर प्राइवेट पार्टी रखी थी। ताला इस पार्टी में मिनी स्कर्ट पहनकर गईं थी। सभी लड़कियां पार्टी इंज्वॉय कर रहीं थी कि अचानकर घर पर पुलिस आ धमकी। पुलिस ने ताला को मिनी स्कर्ट पहनने की जुर्म में अरेस्ट कर लिया और पांच दिन तक जेल में रखा। यही नहीं इस्लामिक कानून के मुताबिक ताला को इसके लिए 40 कोड़े मारने की सजा दी गई।
ताला ने छोड़ दिया ईरान
अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार के चलते ताला अंदर से टूट गईं थी। ताला ने बाद में ईरान छोड़ दिया और दुबई चली गईं। यहां पर वह एक ब्राइडल बुटिक में काम करने लगीं। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की ओर रुख किया और अमेरिका चली आईं।
स्विमवियर किया लॉन्च
अमेरिका आने के बाद ताला ने Dar Be Dar नाम से स्विमवियर लॉन्च किया। साल 2010 में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में इन्हीं स्विमशूट को पहना गया।
काफी आलोचना हुई
ताला के लिंगरी डिजाइनर बनने के बाद लोगों ने उनकी काफी आलोचना की। मुस्लिम कम्यूनिटी से जुड़े कुछ लोगों ने आपत्ति जताई कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते वह इनर वियर कैसे बेच सकती हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk