मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को भारी नुकसान के साथ मंगलवार को 1,736.21 अंक या 3.08 प्रतिशत तेजी के साथ 58,142.05 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 509.65 अंक या 3.03 प्रतिशत उछाल के साथ 17,352.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बजाज फाइनेंस सेंसेक्स चार्ट में टाॅप गेनर

सेंसेक्स चार्ट में शामिल सभी 30 शेयर तेजी के साथ लाभ में बंद हुए। बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और टाइटन के शेयर 5.13 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुए। एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि एक दिन पहले की गिरावट पिछले 10 महीनों में एक दिन के दौरान होने वाली सबसे बड़ी गिरावट थी।

कच्चा तेल 94.13 डाॅलर प्रति बैरल

यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका के डर से एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। अमेरिकी प्रशासन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर चेतावनी जारी कर चुका था। ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.44 प्रतिशत फिसल कर 94.13 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,253.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk