मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बंद होने से पहले 905 अंक तक गोता लगा गया। हालांकि बाद में 598.57 अंक या 1.16 प्रतिशत नीचे 50,846.08 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 164.85 अंक या 1.08 प्रतिशत नीचे 15,080.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स चार्ट में एचडीएफसी टाॅप लूजर
सेंसेक्स चार्ट में एचडीएफसी, एलएंडटी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इनके शेयरों में 2.62 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबारियों का कहना था कि घरेलू बाजार नकारात्मक ग्लोबल रुख से प्रभावित रहा।
यूएस ट्रेजरी यिल्ड में 6 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने बताया कि 10 वर्ष के लिए अमेरिकी ट्रेजरी यिल्ड में 6 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की वजह से निवेशकों का रुझान इस ओर हो गया। यही वजह रही कि वित्तीय और मेटल शेयरों में बड़ी गिरावट आई। हालांकि एफएमसीजी, फार्मा और आईटी शेयर कम प्रभावित हुए।
तीन दिन में 2344 अंक उछला सेंसेक्स
पिछले तीन कारोबारी सत्रों की तेजी के दौरान सेंसेक्स में 2,344.66 अंक या 4.77 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई जबकि निफ्टी में 716.45 अंक या 4.93 प्रतिशत की बढ़त आई। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को 2,088.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.16 प्रतिशत तेजी के साथ 64.73 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।
Business News inextlive from Business News Desk