मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,702.15 अंक या 4.72 प्रतिशत नीचे फिसल कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 815.30 अंक या 4.78 प्रतिशत लुढ़क कर 16,247.95 अंक के स्तर पर आ गया। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में यह लगातार सातवीं गिरावट है। सेंसेक्स चार्ट में शामिल सभी 30 शेयर भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इंडसइंड बैंक, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस के शेयर 8 प्रतिशत तक गिर कर बंद हुए।
ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 100 डाॅलर प्रति बैरल के पार
यूरोपी और एशिया के शेयर बाजार 4 प्रतिशत तक फिसल कर बंद हुए। दुनिया भर में कच्चे तेल के भाव में 5 डाॅलर प्रति बैरल तक का उछाल देखने को मिला। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 2014 के बाद पहली बार उछल कर 100 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। रूस से आपूर्ति की आशंका के बीच कच्चे तेल के भाव में तेजी आई। एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि कच्चा तेल महंगा होने से ग्लोबल इकोनाॅमी प्रभावित होगी। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk