मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 503.25 अंक या 0.86 प्रतिशत नीचे 58,283.42 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 143.05 अंक या 0.82 प्रतिशत फिसल कर 17,368.25 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आई।
सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर
बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया और एसबीआई रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और मारुति के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए।
ओमिक्रोन मामले बढ़ने से गिरावट
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजय कुमार के मुताबिक, यूके में तेजी से बढ़े ओमिक्रोन के मामलों की वजह से दुनिया भर में निवेशक चिंतित रहे। यूएस फेड, ईसीबी, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की बैठक इस सप्ताह होनी है। इन बैठकों से मध्य अवधि में ब्याज दरों, बाॅन्ड यिल्ड और बाजार को एक दिशा मिलेगी। भारत में एफपीआई ने नवंबर में 33,799 करोड रुपये और 10 दिसंबर तक 17,644 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इससे बाजार खासकर बैंकिंग शेयर प्रभावित हुए हैं।
कच्चा तेल 75.23 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदल लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई और टोक्याे के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ लाल निशान में खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.11 प्रतिशत तेजी के साथ 75.23 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk