मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.57 प्रतिशत नीचे 57,788.03 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 103.50 अंक या 0.60 प्रतिशत लुढ़क कर 17,221.40 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट रही।

सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप गेनर

बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, आईटीसी और टीसीएस रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल सनफार्मा, कोटक बैंक, एमएंडएम, मारुति और एलएंडटी बिकवाली के दबाव के बावजूद मुनाफा कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए।

कच्चा तेल 73.04 डाॅलर प्रति बैरल

कारोबारियों के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और लगातार विदेशी फंड निकलने की वजह से घरेलू बाजार प्रभावित रहा। एशिया में शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो और सियोल में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.90 प्रतिशत नीचे 73.04 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk