मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना था कि यूरोपीय बाजारों में पाॅजिटिव शुरुआत और एशियाई शेयरों में मजबूती से घरेलू बाजार का सपोर्ट मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अच्छी-खासी तेजी के साथ खुला और दिन भर बाजार में यही मोमेंटम बना रहा। अंत में सेंसेक्स 813.94 अंक या 1.42 प्रतिशत के उछाल के साथ 58,014.17 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप लूजर
इसी तरह एनएसई निफ्टी में भी 237.90 अंकों या 1.39 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 17,339.85 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एसबीआई और पावरग्रिड के शेयर मुख्य रूप से रहे। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचयूएल के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
अनुमानित विकास दर 8 से 8.5 प्रतिशत
सोमवार को इकोनाॅमिक सर्वे में कहा गया है कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष में इकोनाॅमी की अनुमानित ग्रोथ रेट 8 से 8.5 प्रतिशत रहेगी। साथ ही बड़े स्तर पर वैक्सीन कवरेज, सप्लाई के स्तर पर सुधार और नियमों में ढील की वजह से इकोनाॅमी भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।
कोविड से पहले वाली स्थिति में पहुंची इकोनाॅमी
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में सोमवार को इकोनाॅमिक सर्वे 2021-22 पेश किया। सर्वे में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की अनुमानित ग्रोथ रेट 9.2 प्रतिशत रहेगी। संकेत मिल रहे हैं कि अर्थव्यवस्था कोविड महामारी से पहले वाली स्थिति में दोबारा लौट चुकी है। महामारी के दौरान लाॅकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था 2020-21 में 7.3 प्रतिशत सिकुड़ गई थी।
यूरोपीय और एशियाई बाजारों में तेजी से सपाेर्ट
एशिया में हांगकांग और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। चीन और दक्षिण कोरिया में अवकाश की वजह से कारोबार बंद रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मजबूती के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.86 प्रतिशत तेजी के साथ 90.80 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 5,045.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk