मुंबई (पीटीआई)। तेजी के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 58,000 अंक स्तर पर पहुंचने के बाद दोपहर के कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव में फिसलते-फिसलते 57,119.28 अंक के स्तर पर आ गया था। भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 76.71 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 57,200.23 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 8.20 अंक या 0.05 प्रतिशत फिसल कर 17,101.95 अंक के स्तर पर आ कर बंद हुआ।
एफआईआई ने बेचे 6,266 करोड़ के शेयर
एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला असर देखने को मिला। जापान और काेरियाई शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.42 प्रतिशत नीचे 89.70 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 6,266.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। मारुति, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एसबीआई में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स नीचे आकर बंद हुआ। इन शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
आईटी, रियलिटी, मिड व स्माॅलकैप में भारी बिकवाली से बाजार टूटा
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बृहस्पतिवार को कमजोरी के साथ बंद होने के बाद शुक्रवार को बाजार अच्छी-खासी तेजी के साथ खुला। कमजोर यूरोपीय बाजारों के रुख के बीच घरेलू बाजार जल्दी ही बिकवाली के दबाव में आ गया। यूएस फेडरल रिजर्व की सख्त नीतियों तथा यूक्रेन को लेकर जियोपाॅलिटिक्स तनाव बढ़ने से दुनिया भर के बाजार प्रभावित रहे। आईटी, रियलिटी, मिडकैप और स्माॅलकैप में भारी बिकवाली से बाहर कमजोरी के साथ बंद हुआ।
Business News inextlive from Business News Desk