मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 581.21 अंक या 1.00 प्रतिशत नीचे 57,276.94 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 167.80 अंक या 0.97 प्रतिशत फिसल कर 17,110.15 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क कर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक टाॅप गेनर

बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में टेक महिंद्रा, डाॅ. रेड्डीज, विप्रो, टीसीएस, टाइटन तथा इन्फोसिस रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति और कोटक बैंक बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान में बंद हुए।

एफआईआई ने बेचे 7,094.48 करोड़ के शेयर

यूएस फेडरल रिजर्व ने बुधवार को संकेत दिया है कि वह महंगाई से लड़ने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा। अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से भारत जैसे उभरते बाजारों से विदेशी निवेश के बाहर जाने की आशंका से निवेशकों में डर व्याप्त हो गया। फेडरल रिजर्व के सख्त रुख से एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में तेज गिरावट रही। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी मिड सेशन सौदे भारी नुकसान के साथ लाल निशान में किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.16 प्रतिशत नीचे 89.82 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 7,094.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk