मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 321.99 अंक या 0.54 प्रतिशत तेजी के साथ तीन सप्ताह के 60,115.13 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स दिन में 60,284.55 अंक के उच्च स्तर तथा 59,912.29 अंक के निचले स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 103 अंक या 0.58 प्रतिशत के उछाल के साथ 17,936.35 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। निफ्टी के 50 में से 36 शेयर लााभ के साथ बंद हुए।
टाइटन सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
विदेशी निवेशकों की खरीदारी, 93 डाॅलर के करीब कच्चे तेल का कारोबार तथा मजबूत रिकवरी वाले आंकड़ों की वजह से निवेशक उत्साह में रहे। दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी रही। उपभोक्ता महंगाई तथा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन आंकड़ों के जारी हाेने होने पर भी निवेशकों की निगाहें बनी हुई हैं। सेंसेक्स में शामिल टाइटन टाॅप गेनर रहा। इसके श्ेायर में 2.39 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आरआईएल, इन्फोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी के शेयरों में तेजी रही। वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले के शेयर नुकसान में बंद हुए।
कच्चा तेल 93.12 डाॅलर प्रति बैरल
अवकाश की वजह से तमाम एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहा। तेल कीमतों में तेजी के बीच अमेरिकी फ्यूचर में उछाल दर्ज किया गया। टोक्यो का निक्केई 225 में 1.2 प्रतिशत की तेजी रही। शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे अवकाश की वजह से बंद रहे। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 28 सेंट बढ़ कर 93.12 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,132.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Business News inextlive from Business News Desk