मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 367.47 अंक या 0.56 प्रतिशत उछाल के बाद 66,527.67 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इंडेक्स नीचे खुले लेकिन बाद में पावर, ऑयल, आईटी और एफएमसीजी में जबरदस्त खरीद से उछल कर 66,598.42 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 107.75 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,753.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी टाॅप गेनर

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 23 प्रतिशत नेट प्राॅफिट रिपोर्ट करने के बाद सेंसेक्स पैक में शामिल एनटीपीसी तकरीबन 4 प्रतिशत उछल गया। इसके बाद पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, विप्रो, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स नुकसान में बंद हुए।

दुनिया भर के शेयर बाजारों में तेजी

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार लाभ के साथ हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में मिलेजुले रुख के साथ कारोबार किया गया। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को लाभ में बंद हुए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि ग्लोबल रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में दोबारा तेजी लौटी है। महंगाई कम होने से दुनिया भर में आर्थिक विकास की उम्मीद जगी है। इससे भविष्य में आर्थिक नीतियां उदार हो सकती हैं।

कच्चा तेल 85.20 डाॅलर प्रति बैरल

नायर ने कहा कि जुलाई में यूरोप में लगातार तीसरी बार महंगाई घटकर 5.3 प्रतिशत रह गई है। इसके साथ ही जून तिमाही में आर्थिक विकास दर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.20 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,023.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

Business News inextlive from Business News Desk