मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 358.83 अंक या 0.69 प्रतिशत तेजी के साथ 52,300.47 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,346.35 अंक के उच्च स्तर तथा 51,957.92 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। एनएसई निफ्टी 102.40 अंक या 0.65 प्रतिशत उछाल के साथ 15,737.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बजाज फाइनेंस सेंसेक्स में टाॅप गेनर
सेंसेक्स चार्ट में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, डाॅ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी तथा कोटक बैंक के शेयर प्रमुख तौर पर लाभ में रहे। इनके शेयरों में 7.29 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई। दूसरी ओर बजाज ऑटो, मारुति, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी तथा नेस्ले इंडिया बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान में बंद हुए।
एक डाॅलर की कीमत 73.06 रुपये
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 23 शेयर लाभ के साथ बंद हुए। मई माह के अमेरिकी महंगाई आंकड़ों के जारी हाेने से पहले एशियाई शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ किए गए। मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया अमेरिकी डाॅलर की तुलना में 9 पैसे कमजोर रहा। बृहस्पतिवार को 1 डाॅलर की कीमत 73.06 रुपये रही।
Business News inextlive from Business News Desk