मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना था कि मजबूत ग्लोबल रुख और कच्चे तेल के तेज भाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी उछाल आया। एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय की खबरों से दोनों कंपनियों के शेयरों में तकरीबन 10 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। देश के सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंशियल कंपनी और भारत की सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक का विलय काॅरपोरेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा मर्जर है। यह विलय एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक टाॅप गेनर
30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 1,335.05 अंक या 2.25 प्रतिशत तेजी के साथ 60,611.74 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 382.95 अंक या 2.17 प्रतिशत उछाल के साथ 18,053.40 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। एचडीएफसी बैंक में 9.97 प्रतिशत उछल कर 1,656.45 रुपये और एचडीएफसी 9.30 प्रतिशत तेजी के साथ 2,678.90 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ। इनके अलावा कोटक बैंक, एचयूएल, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयर भारी उछाल के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल 103.29 डाॅलर प्रति बैरल
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल टाइटन और इन्फोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए और नुकसान के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में टोक्यो, सियोल, हांगकांग और शंघाई के शेयर भारी लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे बड़ी तेजी के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.05 प्रतिशत नीचे 103.29 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने शुक्रवार को 1,909.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Business News inextlive from Business News Desk