मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 767 अंक या 1.28 प्रतिशत तेजी के साथ 60,686.69 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 229.15 अंक या 1.28 प्रतिशत उछाल के साथ 18,102.75 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर में 4 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।
बजाज ऑटो सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एचडीएफसी, इनफोसिस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स तथा बजाज फाइनेंस रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल बजाज ऑटो, टाटा स्टील तथा एक्सिस बैंक के शेयर भारी बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
अर्थव्यवस्था में सुधार से निवेशक उत्साहित
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि महंगाई की चिंता में गिर रहे बाजार का फोकस अब अच्छे तिमाही नतीजों की ओर शिफ्ट हो चुका है। बाजार में फिर से बहार नजर आ रही है। निवेशक अब मजबूत घरेलू आंकड़ों तथा अर्थव्यवस्था में सुधार से उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाजार में फिर से उछाल दिख रहा है।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 81.98 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.07 प्रतिशत उछाल के साथ 81.98 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk