मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 460.37 अंक या 0.94 प्रतिशत उछल कर 49,661.76 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 135.55 अंक या 0.92 प्रतिशत तेजी के साथ 14,819.05 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
सेंसेक्स पैक में टाइटन व एनटीपीसी टाॅप लूजर
इसके बाद लाभ के साथ बंद होने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, बजाज ऑटो तथा मारुति शामिल रहे। दूसरी ओर टाइटन, एनटीपीसी तथा एचयूएल के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की घोषणा की है।
आर्थिक सुधारों को लेकर आरबीआई सतर्क
केंद्रीय बैंक ने यह निर्णय तब लिया है जबकि उसने 1 लाख करोड़ रुपये के सरकारी बाॅन्ड के जरिए इस तिमाही में कर्ज लेना था। यह कर्ज महामारी में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए लेना था। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में आरबीआई ने पहली मौद्रिक नीति की घोषणा अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिहाज से किया। साथ ही केंद्रीय बैंक ने आर्थिक सुधारों को लेकर उचित उपाय करने की भी बात कही।
बाॅन्ड बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया
बीएनपी परिबास के शेयरखान में कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी के हेड एसवीपी गौरव दुआ ने कहा, 'उम्मीद के मुताबिक आरबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए तथा आर्थिक सुधारों को लेकर वित्तीय बाजारों को उचित उपाय का भरोसा दिलाया।' उन्होंने कहा कि तरलता के लिहाज से देखें तो संकेत ठंडे होने के बावजूद बाॅन्ड बाजार ने दिन में 6-8 बेसिस प्वाइंट कम 10 वर्ष वाले बाॅन्ड यिल्ड के साथ सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
कच्चा तेल 62.97 डाॅलर प्रति बैरल
उन्होंने कहा, 'बाॅन्ड यिल्ड में कमी तथा ब्याज दरों को कम रखने से शेयर बाजार के लिए भी तरलता के लिहाज से सकारात्मक रहेगा। मौद्रिक नीति का बाजार ने स्वागत किया तथा खुशी से प्रतिक्रिया दी।' एशिया में शंघाई तथा हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.37 प्रतिशत नीचे 62.97 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।
Business News inextlive from Business News Desk