मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को कारोबार के दौरान 50,526.39 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। बाद में सेंसेक्स 458.03 अंक या 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,255.75 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 142.10 अंक या 0.97 प्रतिशत तेजी के साथ रिकाॅर्ड 14,789.95 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक बार 14,868.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया था।

इंडसइंड बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में करीब 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में पावरग्रिड, डाॅ. रेड्डीज, सनफार्मा, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, आईटीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल 58.01 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में सौदा नुकसान के साथ खत्म हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ शुरू हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.36 प्रतिशत तेजी के साथ 58.01 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk