मुंबई (पीटीआई)। कमजोरी के साथ शुरुआत होने के बावजूद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 445.56 अंक या 0.75 प्रतिशत तेजी के साथ 59,744.88 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 131.05 अंक या 0.74 प्रतिशत उछाल के साथ 17,822.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर तकरीबन 5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।

सेंसेक्स पैक में सनफार्मा टाॅप लूजर

लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन तथा एशियन पेंट्स रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल सनफार्मा, आईटीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा नेस्ले इंडिया के शेयर बिकवाली के दबाव टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सितंबर नतीजों की उम्मीद से तेजी

रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि मिलेजुले ग्लोबल रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में तेजी बनी हुई है। सितंबर में शानदार नतीजों की उम्मीद में इनवेस्टर का शेयर बाजार के प्रति भरोसा बढ़ा है। आईटी तथा एनर्जी शेयरों में जबरदस्त सुधार देखने को मिला। पीएसयू बैंक को छोड़ कर फाइनेंशियल शेयरों में भी थोड़ा सुधार देखने को मिला।

कच्चा तेल 81.64 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार अवकाश होने की वजह से बंद रहा। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ में किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.47 प्रतिशत तेजी के साथ 81.64 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk