मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.04 अंक या 0.76 प्रतिशत तेजी के साथ 52,769.73 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 119.75 अंक या 0.76 प्रतिशत तेजी के साथ 15,812.35 अंक के स्तर पर जा पहुंचे। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी आई।
एचसीएल टेक सेंसेक्स में रहा टाॅप लूजर
लाभ के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, एनटीपीसी तथा एमएंडएम रहे। दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एचसीएल टेक, डाॅ. रेड्डीज, मारुति तथा टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा कारोबार के दौरान नुकसान के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 75.58 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, सियोल, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.58 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।
आर्थिक माहौल अनुकूल होने से बाजार में तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि अनुकूल आर्थिक माहौल, एशियाई तथा घरेलू शेयर बाजारों में खरीदारी की वजह से बाजार में तेजी रही। हालांकि जून में सीपीआई आधारित महंगाई आरबीआई के टाॅलरेंस लेवल से ऊपर बनी हुई है। पिछले महीने की तुलना में यह 6.30 प्रतिशत से घट कर 6.26 प्रतिशत पर आ गई है, जिससे बाजार में राहत है।
Business News inextlive from Business News Desk