मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 485.82 अंक या 0.92 प्रतिशत नीचे 52,568.94 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 151.75 अंक या 0.96 प्रतिशत गिरावट के साथ 15,727.90 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक तथा डाॅ. रेड्डीज रहे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, पावरग्रिड तथा एनटीपीसी के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान में बंद हुए।

हेंगशेंग में 2.5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट

रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में बड़ा करेक्शन देखने को मिला। हेंगशेेंग में 2.50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। चीनी टेक कंपनियों पर नियामक की तलवार लटकने के जोखिम को लेकर निवेशक असमंजस में रहे जिससे यह बाजार फिसल कर बंद हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk