मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 983.58 अंक या 1.98 प्रतिशत फिसल कर 48,782.36 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 263.80 अंक या 1.77 प्रतिशत लुढ़क कर 14,631.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी तथा एचडीएफसी बैंक टाॅप लूजर रहे। इनके शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई।

ओएनजीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स पैक में बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एमएंडएम, एचयूएल, टीसीएस तथा मारुति शामिल रहे। दूसरी ओर ओएनजीसी, सनफार्मा, डाॅ. रेड्डीज तथा बजाज ऑटो के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 67.15 डाॅलर बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजार में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मामूली रूप से बढ़त के साथ किए गए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंच क्रूड का सौदा 1.31 प्रतिशत नीचे 67.15 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किए गए।

Business News inextlive from Business News Desk