मुंबई (पीटीआई)। कारोबारियों का कहना है कि विदेशी निवेश के लगातार बाहर जाने से मार्केट सेंटिमेंट में गिरावट आने से इन्वेस्टर्स में भरोसा कम हुआ है। आरबीआई की पाॅलिसी मीटिंग से पहले निवेशकों के सतर्क रहने की वजह से बाजार के प्रमुख सूचकांक कमजोर बने रहे। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 1,023.63 अंक या 1.75 प्रतिशत नीचे 57,621.19 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 302.70 अंक या 1.73 प्रतिशत फिसल कर 17,213.60 अंक के स्तर पर आ गया।
पावरग्रिड सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में 3.5 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और कोटक बैंक शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद 1.88 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में और 5 शेयर लाभ में हरे निशान के साथ बंद हुए।
कच्चा तेल 92.29 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग और शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.05 प्रतिशत नीचे 92.29 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
एमपीसी की बैठक अब 8 फरवरी से
लता मंगेशकर के निधन पर महाराष्ट्र में राजकीय शोक की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रविवार को माॅनिटरी पाॅलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक की तारीख बदल दी है। एमपीसी मीटिंग 7 से 9 फरवरी को होनी तय थी। अब एमपीसी की बैठक 8 फरवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी को एमपीसी नीतियों की घोषणा करेगी। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,267.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk