मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 प्रतिशत नीचे 54,303.44 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 276.30 अंक या 1.68 प्रतिशत लड़खड़ा कर 16,201.80 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में शामिल कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। यह शेयर तकरीबन 4 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुआ। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और टीसीएस के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और भारी नुकसान में बंद हुए।

एशियन पेंट्स सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, डाॅ. रेड्डीज, टाइटन और इंडसइंड के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए। सेक्टरवाइज बात करें तो बीएसई आईटी, टेक, बैंकेक्स, फाइनेंस और ऑयल तथा गैस 2.09 प्रतिशत तक नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टेलीकाॅम सेक्टर लाभ के साथ बंद हुआ। मुद्रा बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 11 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 77.85 रुपये रही, जो अब तक के रिकाॅर्ड निचले स्तर पर है।

कच्चा तेल 123 डाॅलर प्रति बैरल

अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी बिकवाली की वजह से टोक्यो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे बड़े नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में सौदे लाभ के साथ हरे निशान में किए गए। यूरोपीय शेयर बाजारों में दोपहर के सत्र में सौदे बिकवाली के दबाव में किए गए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.45 प्रतिशत तेजी के साथ 123.62 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,512.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk