मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 509.24 अंक या 0.89 प्रतिशत लुढ़क कर 56,598.28 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 621.85 अंक या 1.08 प्रतिशत टूट कर 56,485.67 अंक के निचले स्तर तक आ गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 148.80 अंक या 0.87 प्रतिशत फिसल कर 16,858.60 अंक के स्तर पर आ पहुंचा।
एशियन पेंट्स सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर
30 शेयरों के पैक वाले बीएसई सेंसेक्स में आईटीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर भारी नुकसान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, सनफार्मा, डाॅ. रेड्डीज और पावरग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।
कच्चा तेल 86.20 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे भारी नुकसान के साथ नीचे भाव पर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.08 प्रतिशत फिसल कर 86.20 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत
बीएसई में मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,823.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक घोषणाओं से निवेशकों अब भी आशंकित हैं। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार सुरक्षित निवेश की तलाश में बाहर निकल रहे हैं। हालांकि घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है। फिर भी वैश्विक मंदी के जोखिम को देखते हुए घरेलू बाजार चिंतित नजर आ रहा है।
Business News inextlive from Business News Desk