मुंबई (पीटीआई)। खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड खराब करने का काम किया। बुधवार को सेंसेक्स 927 अंक गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी चार महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स लगातार चौथे दिन गिरकर 927.74 अंक यानी 1.53 प्रतिशत गिरकर 59,744.98 पर बंद हुआ, जो 1 फरवरी के बाद का सबसे निचला स्तर है। एनएसई निफ्टी 272.40 अंक या 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ चार महीने के निचले स्तर 17,554.30 पर बंद हुआ, जिसमें इसके 47 घटक लाल रंग में समाप्त हुए।
आईटीसी टॉप गेनर
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील टॉप लूजर जबकि आईटीसी ने अच्छा परफार्म किया।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज दोपहर के कारोबार में नेगेटिव रहे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए थे।
कच्चे तेल में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.11 फीसदी गिरकर 82.11 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को 525.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Business News inextlive from Business News Desk