मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 60,412.32 अंक के सर्वोच्च स्तर छूने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29.41 अंक या 0.05 प्रतिशत तेजी के साथ अब तक के टाॅप लेवल 60,077.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 1.90 अंक या 0.01 प्रतिशत तेजी के साथ रिकाॅर्ड 17,855.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
मारुति का शेयर सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके बाद तेजी में बंद होने वाले सेंसेक्स मेंं शामिल शेयरों में एमएंडएम, बजाजा ऑटो, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व तथा इनफोसिस के शेयर नुकसान में बंद हुए।
आईटी शेयरों में भारी मुनाफावसूली
रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा कि आईटी तथा फर्मा सेक्टर में भारी मुनाफावसूली तथा ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी से सुधार की वजह से बाजार एक दायरे में कारोबार करता रहा। सितंबर तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों ने थोड़ी मुनाफावसूली की जिसकी वजह से निफ्टी आईटी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ।
कच्चा तेल 78.25 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों मेंं मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.32 प्रतिशत तेजी के साथ 78.25 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।
Business News inextlive from Business News Desk