मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 476.11 अंक या 0.82 प्रतिशत तेजी के साथ 58,723.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक बार यह 58,777.06 अंक के स्तर को छू गया था। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 139.45 अंक या 0.80 प्रतिशत उछाल के साथ 17,519.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 17,532.70 अंक तक पहुंच गया था।
एशियन पेंट्स सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
एनटीपीसी सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर रहा। इसके शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुए। इसके बाद तेजी के साथ बंद होने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक, एसबीआई, पावरग्रिड, टीसीएस तथा इंडसइंड बैंक रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस तथा नेस्ले इंडिया बिकवाली के दबाव में टूट गए तथा नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।
ऑटो व टेलीकाॅम सेक्टर को राहत
केंद्र सरकर की कैबिनेट ने बुधवार को टेलीकाॅम सेक्टर के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। टेलीकाॅम कंपनियाें को बकाया भुगतान के लिए चार वर्ष का माॅरटोरियम मिल गया है। इसके साथ अब टेलीकाॅम सेक्टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश की भी मंजूरी मिल गई है। यह निवेश ऑटोमैटिक रूट के जरिए किया जा सकेगा। कैबिनेट ने ऑटो कंपनियों के लिए 26,058 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम को मंजूरी दिया है। पीआईएल कलपुर्जों तथा ड्रोन उद्योग में उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए है।
कच्चा तेल 74.37 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में शंघाई, टोक्यो तथा हांगकांग के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे मिलेजुले रुख के साथ किए गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,649.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.05 प्रतिशत तेजी के साथ 74.37 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।
Business News inextlive from Business News Desk