मुंबई (पीटीआई)। सात दिनों की लगातार गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत उछाल के साथ 55,858.52 अंक के स्तर पर जा पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी भी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत तेजी के साथ 16,658.40 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। एचयूएल और नेस्ले को छोड़ कर सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर 6.54 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 2,700 अंकों से ज्यादा और निफ्टी 815 अंक फिसल कर बंद हुए थे। दो वर्षों के दौरान एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट थी। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 6,448.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यूएस संग एशियाई बाजार तेजी में बंद

यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर कड़े प्रतिबंधों की वजह से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी रही। यही वजह रही कि शुक्रवार को एशियाई बाजार तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान ने यूक्रेन के समर्थन में रूस के खिलाफ आर्थिक और वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 100.80 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk