मुंबई (पीटीआई)। शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 60,689.25 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद सेंसेक्स 221.26 अंक या 0.37 प्रतिशत तेजी के साथ 60,616.89 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 52.45 अंक या 0.29 प्रतिशत उछाल के साथ 18,055.75 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
टाटा स्टील सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर
सेंसेक्स चार्ट में शामिल एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आरआईएल, सनफार्मा और एसबीआई जबरदस्त लिवाली के साथ लाभ में बंद हुआ। इन शेयरों में 4.3 प्रतिशत तक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स चार्ट में शामिल टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए।
बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद में उछाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि फाइनेंशियल, प्रमुख बैंकों, आईटी, मेटल, टेलीकाॅम तथा ऑयल एंड गैस कंपनियों के अच्छे तीसरी तिमाही नतीजों की उम्मीद की वजह से पहले इनके शेयरों में तेजी देखने को मिली।
एफआईआई ने बेचे 124.23 करोड़ के शेयर
चीन में ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ाेतरी की खबरों के बीच निवेशक सतर्क हो गए और एशिया में भारी बिकवाली की गिरफ्त में आ गए। मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डाॅलर की तुलना में 14 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ। एक डाॅलर की कीमत 73.91 रुपये रही। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने सोमवार को 124.23 करोड़ के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk