मुंबई (पीटीआई)। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को 700 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बार 59.04 अंक या 0.10 प्रतिशत नीचे 57,832.97 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 28.30 अंक या 0.16 प्रतिशत फिसल कर 17,276.30 अंक के स्तर पर सेटल हुआ।
सेंसेक्स पैक में शामिल 17 शेयर नुकसान में बंद
अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, इन्फोसिस, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयरों में 1.88 प्रतिशत तक की गिरावट रही। सेंसेक्स चार्ट में शामिल 30 में से 17 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय बाजार तकरीबन फ्लैट बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी एक दायरे में कारोबार होता रहा।
शेयर की बजाए सुरक्षित निवेश सोने की ओर रुझान
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि बृहस्पतिवार को अमेरिकी शेयर बाजार काफी नीचे बंद हुए। रूस के यूक्रेन पर हमले की आशंका को देखते हुए निवेशक शेयर बाजार को लेकर चिंतित रहे। रूस अब भी यूक्रेन की सीमा पर सैनिक जमावड़ा जारी रखे हुए है। इससे चिंतित निवेशक सुरक्षि माने जाने वाले सोने में निवेश की तरफ बढ़े।
एफआईआई ने बेचे 1,242.10 करोड़ रुपये के शेयर
यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका में तनाव को देखते हुए निवेशकों ने कारोबार के बाद के सत्र में सुरक्षित सेक्टर और सेफ निवेश जैसे यूएस बाॅन्ड और सोने की ओर रुख कर गए। रूस के यूक्रेन पर हमले की चेतावनी को देखते हुए एशियाई बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.19 प्रतिशत नीचे 90.93 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफआर्अआई ने बृहस्पतिवार को 1,242.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk