मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 20.46 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 58,786.67 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 5.55 अंक या 0.03 प्रतिशत फिसल कर 17,511.30 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में टाइटन टाॅप लूजर रहा। इसके शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

एशियन पेंट्स सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनर

बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स में शामिल एशियन पेंट्स, एसबीआई, एमएंडएम, टीसीएस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स, निफ्टी में 1.7 प्रतिशत की तेजी

कोटक सिक्योरिटीज में रिटेल इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने बताया कि इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया है। बाजार में तेजी की वजह नोवल कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के कम घातक होने से निवेशकों के दोबारा उत्साहित होना रहा। इस सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.7 प्रतिशत की तेजी आई।

कच्चा तेल 74.71 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया मेंं शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.39 प्रतिशत तेजी के साथ 74.71 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk