मुंबई (पीटीआई)। 700 अंकों के उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 104.67 अंक या 0.18 प्रतिशत नीचे 57,892 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 17.60 अंक या 0.10 प्रतिशत फिसल कर 17,304.60 अंक के स्तर पर आ गया। इंडेक्स में यह लगातार दूसरे दिन गिरावट है।
एचडीएफसी व आरआईएल में 1.71 प्रतिशत तक का उछाल
सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयर आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में भारी बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई। हालांकि इंडेक्स में भारी हिस्सेदारी वाले एचडीएफसी और आरआईएल में 1.71 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला।
कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 93.99 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर
वाल स्ट्रीट के रुख के साथ एशियाई शेयर बाजारों में उछाल दर्ज किया गया। अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी फेडरल रिजर्व के एक संकेत के बाद आया जिसमें उसने कहा कि वह महंगाई से निपटने के लिए कड़े कदम उठाएगा लेकिन अभी कोई ठोस लक्ष्य नहीं निर्धारित किया है। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.86 प्रतिशत नीचे 93.99 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,890.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Business News inextlive from Business News Desk