मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.73 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 54,525.93 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 2.15 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 16,282.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 4 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया।

कोटक बैंक सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल अन्य शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा बजाज फिनसर्व रहे। दूसरी ओर मुनाफावसूली की बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में कोटक बैंक, बजाज ऑटो, सनफार्मा तथा आईसीआईसीआई बैंक रहे।

छोटे शेयरों की बेतहाशा प्राइज मूवमेंट पर रोक

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि कमजोर एशियाई तथा अमेरिकी शेयर बाजारों के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक प्राॅफिट बुकिंग की वजह से अपनी शुरुआती तेजी खो दिए। हालांकि बाद में रिकवरी की वजह से बाजार फ्लैट रहे। छोटे शेयरों के बेतहाशा प्राइज मूवमेंट पर रोक लगाने संबंधी कदम उठाने पर स्माॅल कैप तथा मिड कैप शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। बाद में बीएसई द्वारा सफाई देने के बाद थोड़ी राहत मिली।

कच्चा तेल 70.74 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में शंघाई, हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। वहीं सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.16 प्रतिशत तेजी के साथ 70.74 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk